BREAKING NEWS: श्रीलंका को तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट के बीच में चोटिल होकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी
22 फरवरी,(CRICKETNMORE): साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बीच में श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के 22 वर्षीय स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया मैच के पहले दिन ही चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
लसिथ पहले दिन के खेल के दौरान अपनी ही गेंद पर कागिसो रबाडा की कैच लेने के प्रयास में उनके अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके तुरंत बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। इस चोट के चलते वह 6 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं।
डरबन में में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले लसिथ एम्बुलदेनिया ने दूसरी पारी शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। वह दूसरे टेस्ट में टीम के अकेले स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं,ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।
पहली पारी में दो विकेट हासिल करने वाले धनंजय डी सिल्वा अब एम्बुलदेनिया की गैरमौजूदगी में उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे।