आखिरी दिन “संयम” सफलता का मूलमंत्र होगा : अजिंक्या रहाणे
एडिलेड/नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (हि.स.) । भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आज कहा कि उनकी टीम को संयम के साथ खेलना होगा। रहाणे ने कहा, ''मेरा मानना है कि संयम आखिरी दिन सफलता का मूलमंत्र होगा। अच्छी शुरूआत मिलने पर लय बरकरार रखना जरूरी होगा और यह मानसिक दृढ़ता की परीक्षा होगी। हमारे सभी बल्लेबाज इसमें सक्षम है और उम्मीद है कि शनिवार को सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
भारत विदेशी दौरों पर स्पिनरों को निशाना बनाता आया है लेकिन पिछले कुछ अर्से में यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई है। इंग्लैंड में मोईन अली ने उनके खिलाफ 24 विकेट लिये और यहां पहली पारी में नाथन लियोन पांच विकेट ले चुके हैं। रहाणे ने कहा, ''हम इस पहलू पर व्यक्तिगत और एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में गौर कर रहे हैं। हम स्पिन के खिलाफ मेहनत कर रहे हैं। मेरा मानना है कि विदेश में विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ हम अच्छा खेले हैं और उन्होंने भी हमारे खिलाफ अच्छी गेंदबाजी का अभ्यास किया है।’’ मैच के चौथे दिन आज भारतीय और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस के बारे में उन्होंने कहा, ''मैदान पर सभी काफी प्रतिस्पर्धी होते हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ऐसा होता है और जो हुआ, वह खेल का हिस्सा है। दोनों अंपायरों ने स्थिति को बखूबी संभाला।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप