Latest WTC Points Table: टीम इंडिया ने 2-2 से बराबर की सीरीज, अब ऐसा दिखता है WTC पॉइंट्स टेबल
Latest WTC Points table after India beat England in 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया। सांस रोक देने वाले इस रोमांचक मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर भी कर दी।
इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में अपनी स्थिति में भी सुधार किया है। टीम इंडिया इस जीत के साथ इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पांच मैचों में दो जीत के साथ इंडिया का PCT 46.66 हो गया है। वो ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
इंग्लैंड की बात करें तो, इस हार के साथ, वो टेस्ट सीरीज के अंत में 43.33 PCT के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। इस सीरीज में इंग्लैंड को स्लो ओवर रेट के चलते पेनल्टी का भी सामना करना पड़ा था जिसके चलते उनके दो अंक काट लिए गए थे और ये भी एक कारण है कि वो भारत के बाद चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 की जीत के बाद पूरे 100 के PCT के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं और उनके बाद श्रीलंका ने अपनी जगह दूसरे स्थान पर बनाई हुई है। श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों में 1 जीत और 1 ड्रॉ के साथ अपना PCT 66.66 का बनाया हुआ है और वो भारत और इंग्लैंड से आगे हैं। ऐसे में आगे चलकर ये अंक तालिका काफी दिलचस्प होने वाली है।