WTC में पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत, Points Table में इंडिया को भी छोड़ा पीछे
पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम स्टैंडिंग में सबसे नीचे रही थी। हालांकि, नए चक्र की शुरुआत में ही शान मसूद की अगुवाई में टीम ने दमदार वापसी की है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है।
इस शानदार जीत के साथ पाकिस्तान WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अब वो सिर्फ गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से पीछे है, जो फिलहाल टॉप पर है। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की ये शुरुआत टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में उम्मीद जगाने वाली है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 100 का है और उनके बाद श्रीलंका का नंबर आता है जो 66.67 के अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं, भारत 61.67 के अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। भारत के बाद इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं। ऐसे में आने वाले समय में इस पॉइंट्स टेबल में काफी उठा-पटक देखने को मिल सकती है।
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम के 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए और 54 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 145 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। हालांकि ब्रेविस और रिकेल्टन, दोनों को ही दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 183 रनों पर सिमट गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान के लिए लाहौर टेस्ट में सबसे कामियाब गेंदबाज़ स्पिनर नौमान अली जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए दोनों इनिंग में मिलाकर पूरे 10 विकेट झटके। नौमान ने मेहमान टीम की पहली इनिंग में 35 ओवर में 112 रन देकर 6 विकेट झटके, वहीं दूसरी इनिंग में 28 ओवर में 79 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जान लें कि इस शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।