Laura Wolvaardt ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक ठोककर बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बनीं

Updated: Wed, Oct 29 2025 18:01 IST
Image Source: AFP

England Women vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका की कप्तान और स्टार बैटर लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt ) ने बुधवार (29 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी  के बारसपारा  क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड  कप 2025 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप इतिहास में यह वोल्वार्ड्ट का यह पहला शतक है और  इसके लिए उन्होंने 115 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास कीर्तिमान बनाए। 

वनडे में 5000 रन

अपनी पारी के दौरान वोल्वार्ड्ट ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह साउथ अफ्रीका की पहली और दुनिया की छठी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट में उनसे पहले मिताली राज,शार्लेट एडवर्ड्स, सुजी बेट्स, स्टेफनी टेलर और स्मृति मंधाना ही ऐसा कर पाईं थी।

दूसरी सबसे तेज खिलाड़ी

महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 5000 रन बनाने  के मामले में स्टेफनी टेलर (129 पारी) को पछाड़कर वोल्वार्ड्ट दूसरे नंबर पर आ गई हैं। वोल्वार्ड्ट 117 पारी में इस आंकड़े तक पहुंची हैं और इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ स्मृति  मंधाना (112 पारी) ही उनसे आगे हैं। 

मिताली राज की बराबरी की

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में वोल्वार्ड्ट संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में उन्होंने अपने वनडे वर्ल्ड कप करियर का 14वां पचास प्लस स्कोर बनाया। इस लिस्ट में उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज बराबरी की है। 

इसके अलावा वह पहली कप्तान हैं  जिसने महिला वनडे वर्ल्ड  कप के नॉकआउट मुकाबले में शतक लगाया है। 

वनडे में 10वां शतक

महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली खिलाड़ियों  की लिस्ट में वोल्वार्ड्ट संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गई हैं। दसवां शतक लगाकर उन्होंने इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट की बराबरी की है। 

महिला वनडे में सबसे ज़्यादा शतक

15 - मेग लैनिंग (AUS)

14 - स्मृति मंधाना (IND)

13 - सूज़ी बेट्स (NZ)

12 - टैमी ब्यूमोंट (ENG)

10 - नैट साइवर-ब्रंट (ENG)

Also Read: LIVE Cricket Score

10 - लॉरा वोलवार्ड्ट (SA)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें