VIDEO : सुपरमैन नहीं, सुपर वुमेन दिखी मैदान पर, एक हाथ से लपका करिश्माई कैच
SA vs WI Women ODI: क्रिकेट के गेम में फैंस ने कई बार सुपरमैन कैच जरूर देखा होगा, लेकिन वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बाच बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में सुपर वुमेन कैच देखने को मिला है, जो कि साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट ने लपका है।
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मैच रविवार(6 फरवरी) को खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच लपका है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल ये कैच वेस्टइंडीज की पारी के 31वें में देखने को मिला। ये ओवर साउथ अफ्रीका के लिए तुमी सेखुखुन कर रही थी। ओवर की चौथी बॉल गेंदबाज ने ऑफ साइड में काफी वॉइट फेंकी, जिस पर बैटर मैथ्यू ने जोरदार हिट कर दिया। ये बॉल सीधा फील्डर लौरा वोल्वार्ट की तरफ बढ़ी जिसे हवा में ही इस खिलाड़ी ने छलांग लगाते हुए लपक लिया। ये कैच इतना शानदार था कि उनके साथी खिलाड़ी भागते हुए उनके पास आए और इसका जश्न मानने लगे।
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस सीरीज में अब तक दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर बराबर पर खड़ी हैं। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था, लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज थी। जिसके बाद वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से तीसरे मैच में मात दी थी।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद उनकी टीम 174 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम के लिए केसिया नाइट ने 76 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने 45 रन खर्चते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले।