Lauren Bell के नाम दर्ज हुआ महारिकॉर्ड, The Hundred में सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर बनीं नंबर-1 गेंदबाज़

Updated: Mon, Aug 11 2025 17:15 IST
Lauren Bell

Lauren Bell Record: इंग्लैंड में द हंड्रेड वुमेंस टूर्नामेंट (The Hundred 2025) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 10 अगस्त को सदर्न ब्रेव (Southern Brave) की तेज गेंदबाज़ लॉरेन बेल (Lauren Bell) ने बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि लॉरेन बेल द हंड्रेड टूर्नामेंट की नंबर-1 गेंदबाज़ बन चुकी हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि लॉरेन बेल ने इस मुकाबले में 19 बॉल गेंदबाज़ी की और महज़ 17 रन देकर बर्मिंघम फीनिक्स के 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपने 47 विकेट पूरे किए और इस टूर्नामेंट की नंबर-1 बॉलर का टाइटल भी अपने नाम कर लिया।

लॉरेन बेल ने 34 मैचों में ये कारनामा किया और अमांडा वेलिंगटन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 34 मैचों में 45 विकेट झटके हैं।

द हंड्रेड वुमेंस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालीं गेंदबाज़

लॉरेन बेल - 34 मैचों में 47 विकेट

अमांडा वेलिंगटन - 34 मैचों में 45  विकेट

मारिजाने कैप - 27 मैचों में 41 विकेट

केट क्रॉस - 32 मैचों में 39 विकेट

लिन्से स्मिथ - 29 मैचों में 38 विकेट

ये भी जान लीजिए कि लॉरेन बेल सिर्फ द हंड्रेड वुमेंस की ही नहीं, बल्कि मौजूदा समय में पूरे द हंड्रेड टूर्नामेंट जिसमें मेंस टूर्नामेंट भी शामिल हैं, में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालीं गेंदबाज़ हैं। मेंस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट टाइमल मिल्स के नाम दर्ज है जिन्होंने 32 मैचों में 46 विकेट झटके। लॉरेन बेल ने उनसे एक विकेट ज्यादा चटकाया है।

ऐसा रहा मैच का हाल

द हंड्रेड वुमेंस 2025 टूर्नामेंट के 7वें मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद सदर्न ब्रेव ने डैनी वैट की 59 रनों की पारी के दम पर 100 बॉल पर 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए स्टेरे कालिस ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस वज़ह से बर्मिंघम की पूरी टीम 99 बॉल पर ऑलआउट होने से पहले सिर्फ 124 रन ही जोड़ सकी। इस तरह सदर्न ब्रेव की टीम ने ये मुकाबला 15 रनों से जीतकर अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें