2019 वर्ल्ड कप के लिए ये खिलाड़ी बनना चाहता है टीम इंडिया का स्पिन गेंदबाजी कोच

Updated: Sun, Oct 07 2018 12:59 IST
Google Search

7 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा एक स्पिन गेंदबाजी कोच की मांग की खबरें सामनें आई हैं। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने यह भूमिका निभाने की इच्छा जताई है। 

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने टीम को जीत दिलाई। लेकिन विदेश में खेलते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है,खासकर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में। 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में ही खेला जाएगा। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

शिवरामकृष्णन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ अगर बीसीसीआई मुझे ऑफर देती है तो मैं वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ स्पिनर सलाहकार या कोच की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। हमें 11 से 40 ओवर के बीच विकेट लेने की जरूरत है। अगर इन ओवरों के बीच स्पिनर 5 विकेट हासिल कर लेगें तो वह अपना काम पूरा कर लेंगे। वरना विपक्षी टीम इसका फायदा उठा लेगी।” 

सिर्फ 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले शिवरामकृष्णन ने भारत के लिए 9 टेस्ट में 26 और 16 वनडे मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें