साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलकर काफी कुछ सीखा: शिखर धवन

Updated: Sun, Mar 13 2016 17:30 IST

मुम्बई, 13 मार्च | साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को हुए अभ्यास मैच में 73 रनों की उम्दा पारी खेलने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि टीम की हार अलग बात है लेकिन इस पारी से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट पर 196 रन बनाए जबकि भारत तमाम प्रयासों के बाद भी निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सका।

मैच के बाद धवन ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए काफी कुछ सीखने जैसा रहा। मैं 15-16 ओवर तक बल्लेबाजी करता रहा। ऐसे में मैं आने वाले मैचों के लिहाज से अपने लिए आकलन कर सकता हूं। टी-20 में ऐसे हालात का सामना करना अच्छा रहता है।"

भारत को विश्व कप के ग्रुप स्तर पर अपना पहला मैच 15 मार्च को नागपुर में खेलना है। भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 45 रनों से हराया था।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें