Litton Das ने रचा इतिहास, मुश्फिकुर रहिम को पीछे छोड़ बने टेस्ट में बांग्लादेश के सबसे सफल विकेटकीपर
Litton Das Record: बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ लिटन दास ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक सिर्फ मुश्फिकुर रहिम के नाम था। लिटन की इस उपलब्धि ने उन्हें बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की एक खास सूची में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है।
कोलंबो में खेले जा रहे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में लिटन दास ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मुश्फिकुर रहीम के 113 शिकारों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बांग्लादेश के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं। चांदीमल का कैच पकड़ते ही लिटन के नाम 114 शिकार (99 कैच, 15 स्टंपिंग) हो गए।
खास बात यह रही कि लिटन ने ये कारनामा सिर्फ 65 पारियों में कर दिखाया, वहीं मुश्फिकुर को इसमें 99 पारियां लगी थीं। लिटन दास ने साल 2015 में बांग्लादेश के लिए विकेटकीपिंग की शुरुआत की थी। अब तक वे 50 टेस्ट मैचों में से 39 में विकेटकीपर की भूमिका निभा चुके हैं।
इस मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में श्रीलंका के सामने सिर्फ 247 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे शादमान इस्लाम जिन्होंने 46 रन बनाए। लिटन (34), मुश्फिकुर (35), मेहदी (31) और ताइजुल (33) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और सोनाल दिनुषा ने तीन-तीन विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 290/2 रन बना लिए हैं और 43 रनों की बढ़त ले ली है। निसानका 146 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि चांदीमल 93 पर आउट हुए, जिसके साथ ही लिटन ने रिकॉर्ड कैच पकड़ा। गेंदबाज़ी में ताइजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 32 ओवर फेंके लेकिन एक ही विकेट निकाल सके।