एकमात्र टी-ट्वंटी मुकाबले में 56 रन से जीता इंग्लैंड

Updated: Tue, Jun 23 2015 18:01 IST

24 जून, मैनचेस्टर (CRICKETNMORE) । ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टी-ट्वंटी मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 56 रन से हरा दिया। 


स्कोरकार्ड : इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 


 

ट़ॉस – इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

इंग्लैंड की पारी - इंग्लैड की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज जो रूट  रहे जिन्होंने 46 गेंदों में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली और इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाने में सफल रही। इसके अलावा एलेक्स हेल्स (27 रन) औऱ बेन स्टोक्स (नाबाद 24 रन) ने भी बल्ले से अपना योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल संतनेर (2/28) और मिशेल म्क्क्लेनाघन (2/37) सबसे सफल गेंदबाज रहे। 

न्यूजीलैंड की पारी - जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के बल्लेबाजी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामनें पस्त हो गई।  केन विलियमसन (57 रन) औऱ कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (35 रन) के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाया।  इंग्लैंड की तरफ से अपना पहला टी-ट्वंटी मैच खेल रहे डेविड विल्ली (3/22) , मार्क वुड़ (3/26) ने बेहतरीन गेंदबाजी करी। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 135 रन पर ही सिमट गई

रिजल्ट - इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 56 रन से हराया । 

मैन ऑफ द मैच - जो रूट (इंग्लैंड)

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

 

इंग्लैंड :  जेसन रॉय , एलेक्स हेल्स , जो रूट , इयॉन मॉर्गन (कप्तान) , बेन स्टोक्स , जोनाथन बैरस्टोव (विकेटकीपर) , सैम बिल्लिंग्स , आदिल रशीद , डेविड विल्ली , मार्क वुड़ , स्टीवन फिन

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल , केन विलियम्सन , ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान) , रॉस टेलर , कॉलिन मन्रो , ल्यूक रोंची (विकेटकीपर) , मिशेल संतनेर , नेथन मैकुलम , टिम साउथी , मैथ्यू हेनरी , मिशेल म्क्क्लेनाघन

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें