वार्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर को पहले टी-20 में 6 विकेट से हराया

Updated: Sat, Nov 07 2015 13:23 IST

7 नवंबर, न्यूयॉर्क (Cricketnmore)। अमेरिका में क्रिकेट को पहचान देने के लिए शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर क्रिकेट ऑल स्टार्स नामक टी- ट्वंटी सीरीज की शुरुआत करने वाले हैं जिसकी शुरुआत 7 नवंबर से होगा। क्रिकेट ऑल स्टार्स टी- ट्वंटी टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूयॉर्क के स्टेडियम सिटी फील्ड में खेला जाएगा।


लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें

टॉस: शेन वॉर्न ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

वेन्यू: स्टेडियम सिटी फील्ड, न्यूयॉर्क

सचिन ब्लास्टर : सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग के 22 गेेंदों में 55 रन की धमाकेदार पारी औऱ कप्तान सचिन तेंदुलकर की 26 रन की पारी की बदौलत सचिन ब्लास्टर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। वॉर्न वॉरियर्स की तरफ से कप्तान शेन वॉर्न (3/20) औऱ एंड्रयू साइमंड्स ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि एलन डोनाल्ड औऱ डेनियल विटोरी के हिस्से में एक-एक विकेट आया। 

वार्न वॉरियर्स: रिकी पॉटिंग (48*) और कुमार संगाकारा के 41 रन की पारी के बदौलत वार्न वॉरियर्स की टीम ने सचिन ब्लास्टर  को पहले टी- 20 में 6 विकेट से हरा दिया। इसके अलावा जोंटी रोड्स ने भी 20 रन की नाबाद पारी खेली। सचिन ब्लास्टर के तरफ से शोएब अख्तर को 2 विकेट तो मुरलीधरन 1 विकेट लेने  में कामयाब हो पाए।

मैन ऑफ द मैच - शेन वॉर्न


टीम:

सचिन ब्लास्टरविरेंद्र सहवाग, वी वी एस लक्ष्मण, ब्रायन लारा, सौरव गांगुली, महेला जयवर्धना, कार्ल हूपर, मोईन खान, ग्रेम स्वान, मुथ्थैया मुरलीधरन, कर्टनी एम्बरोज, शोएब अख्तर, शॉन पॉलक, ग्लेन मैक्ग्राथ, लांस क्लूजनर,

वार्न वॉरिर्स: अजीत अगरकर, , जैक कैलिस, जोंटी रोड्स, , कुमार संगाकारा, , मैथ्यु हेडन, कर्टनी वाल्श, एलन डोनाल्ड,  ब्रायन लारा,  डेनियल विट्टोरी, रिकी पॉटिंग, एंड् साइमंड्स, , माइकल वॉन, वसीम अकरम, मोइन खान,  सक्लैन मुश्ताक 


 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें