महिला प्रीमियर लीग 2026 के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली की विकेटकीपर लिजेल ली ने अपनी गजब की रिफ्लेक्सेस से सबका ध्यान खींचा। विकेट के पीछे उन्होंने ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर मैदान में मौजूद दर्शक भी दंग रह गए।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का ये मुकाबला शनिवार, 24 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां टॉस जीतकर दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने पहले गेंदबाज़ी चुनी और उनकी गेंदबाज़ों ने इस फैसले को पूरी तरह सही साबित किया।
RCB की बल्लेबाज़ी शुरुआत से ही दबाव में दिखी और 15 ओवर के भीतर टीम 78 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसी दौरान 6वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरी राधा यादव संघर्ष करती नज़र आईं। वह 17 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई थीं, लेकिन 17वें ओवर में उनकी पारी का अंत बेहद शानदार अंदाज़ में हुआ।
यह ओवर दिल्ली की तेज़ गेंदबाज़ चिनले हेनरी डाल रही थीं। ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट और वाइड थी, जिस पर राधा यादव ने कट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर लिजेल ली की ओर गई। तेज़ गेंदबाज़ के सामने स्टंप्स के पास खड़ी लिजेल ली ने पल भर में रिएक्शन दिखाया और बिजली जैसी फुर्ती से कैच लपक लिया। अंपायर ने तुरंत उंगली उठाई और RCB को एक और बड़ा झटका लगा।
VIDEO:
RCB की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने एक छोर संभालने की कोशिश की और 34 गेंदों में 38 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जो टीम की सबसे बड़ी पारी रही। राधा यादव ने 18 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी और पूरी टीम 109 रन पर सिमट गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत संभली हुई रही। जेमिमा रोड्रिग्स और लौरा वोल्वार्ट ने तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 52 रन की अहम साझेदारी की। जेमिमा ने 26 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि लौरा वोल्वार्ट ने धैर्य के साथ खेलते हुए 38 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली। दिल्ली ने 26 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।