WBBL 2025 Final: लिज़ेल ली ने ठोका अर्धशतक, होबार्ट हरिकेन्स ने फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स को 8 विकेटों से रौंदा; जीता पहला टाइटल

Updated: Sat, Dec 13 2025 17:43 IST
Image Source: Google

WBBL 2025 Final: होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) की टीम ने शनिवार, 13 दिसंबर को महिला बिग बैश लीग 2025 के फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ महज़ 15 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ होबार्ट की टीम ने पहली बार WBBL का टाइटल जीता है।

जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, WBBL का फाइनल निंजा ग्राउंड, तस्मानिया में खेला गया था जहां पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम के लिए कैप्टन सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 29 गेदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 34 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी ने 26 गेंदों पर 33 रन और पैगे स्कोल्फ़ील्ड ने 22 गेंदों पर नाबाद 27 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर ही पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम अपनी इनिंग के 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना सकी। बात करें अगर होबार्ट के गेंदबाज़ों की तो लिन्से स्मिथ सबसे कामयाब खिलाड़ी रहीं जिन्होंने सिर्फ 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा हीथर ग्राहम ने 2 विकेट और लॉरेन स्मिथ ने 1 विकेट अपने नाम किया।

यहां से अब होबार्ट की टीम के सामने अपना पहला महिला बिग बैश लीग का टाइटल जीतने के लिए 138 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज़ लिज़ेल ली ने धमाल मचा दिया और 44 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नेट साइवर ब्रंट ने 27 गेंदों पर 35 रन, डैनी वैट ने 15 गेंदों पर 16 रन और निकोला कैरी ने 4 गेंदों पर नाबाद 6 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 15 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 138 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेटों से एकतरफा मुकाबला जीता।

Also Read: LIVE Cricket Score

खास बात ये है कि होबार्ट की टीम ने WBBL के 11वें सीजन में अपना पहला टाइटल जीता है। उनसे पहले सिडनी थंडर (2 बार), सिडनी सिक्सर्स (2 बार), ब्रिस्बेन हीट (2 बार), पर्थ स्कॉर्चर्स (1 बार), एडिलेड स्ट्राइकर्स (2 बार) और मेलबर्न रेनेगड्स (1 बार) की टीम ने ये टाइटल अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें