उत्तर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर राहुल ने बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 30 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अंतिम टेस्ट में शतक लगाने वाले लोकेश राहुल ने रणजी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी टीम कर्नाटक के लिए पहला तिहरा शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 422 गेंदों पर 317 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। अपनी इस पहाड़ जैसे स्कोर में राहुल ने 45 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। कर्नाटक के लिए इससे पहले सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बैरिंगटन रोलान्ड का था जिन्होंने 283 रन बनाए थे।
जरूर पढ़ें ⇒ आज जो हूं आईपीएल की वजह से हूं
इस शानदार रिकॉर्ड के बाद राहुल के पास एक और रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। राहुल अगर कल अपने स्कोर में 10 रन और जोड़ लेंगे तो वो उत्तर प्रदेश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रणजी मुकाबलों में यूपी के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज केधार जाधव हैं उन्होंने 327 रन बनाए थे। राहुल के इस शानदार पारी के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 6 विकेट पर 633 रन बना लिए हैं।
(ऐजंसी)