लंदन स्पिरिट से हुई जस्टिन लैंगर की छुट्टी, RCB को चैंपियन बनाने वाला कोच हुआ टीम में शामिल

Updated: Sat, Oct 04 2025 10:13 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड की फ्रेंचाईजी लंदन स्पिरिट ने अपनी मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव करते हुए जस्टिन लैंगर की छुट्टी कर दी है और उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने वाले कोच एंडी फ्लावर को अपनी पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। जस्टिन लैंगर का कोच के रूप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उनके नेतृत्व में टीम ने 2024 के सीज़न में आठ में से सातवां स्थान हासिल किया था।

एंडी फ्लावर इससे पहले ट्रेंट रॉकेट्स टीम से जुड़े हुए थे और वहां उन्होंने पांच साल तक काम किया। अब वो स्पिरिट टीम से जुड़ गए हैं, जो अब एक नए प्रबंधन के अधीन है। दरअसल, हाल ही में एमसीसी और टेक टाइटन्स (जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, यूट्यूब और एडोब जैसी बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल हैं) ने लंदन स्पिरिट का संचालन अपने हाथों में ले लिया है। वो इस फ्रैंचाइज़ी को एक संयुक्त उद्यम के रूप में चलाना चाहते हैं।

स्पिरिट में एंडी फ्लावर क्रिकेट निदेशक मो बोबाट के साथ फिर से काम करेंगे। इस जोड़ी ने 2025 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मो बोबाट ने फ्लावर के साथ दोबारा काम करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि एंडी हमारी टीम के कोच बन गए हैं। हमारा पहले से मजबूत कार्य संबंध रहा है और हम अब लंदन स्पिरिट को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए फिर से साथ काम करने को तैयार हैं।"

एंडी फ्लावर ने भी अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "ऐसी प्रतिष्ठित जगह और संगठन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे मो के साथ दोबारा काम करने की खुशी है और पहली बार एमसीसी व टेक टाइटन्स के साथ भी काम करने के लिए उत्साहित हूं।"

अगर लंदन स्पिरिट की पुरुष टीम के अब तक के प्रदर्शन की बात करें, तो वो ज़्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कुल 38 मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 12 में जीत हासिल की है। सबसे अच्छा प्रदर्शन उन्हें 2022 में मिला था, जब इयोन मॉर्गन की कप्तानी में टीम नॉकआउट चरण तक पहुंची थी। वहीं, महिला टीम ने 2024 में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का खिताब जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। अब देखना होगा कि एंडी फ्लावर और मो बोबाट की जोड़ी क्या स्पिरिट पुरुष टीम की किस्मत बदल पाती है या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें