ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मेग लेनिंग ने कहा, 2022 के लिए तैयार, बड़ा साल होगा 

Updated: Sat, Aug 22 2020 15:32 IST
Meg Lanning (IANS)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा है कि साल 2022 उनकी टीम के लिए बड़ा साल होगा और वह इसके लिए तैयार हैं। 2022 में चार बड़े टूर्नामेंट्स- स्थगित किया गया वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल, महिला एशेज सीरीज, खेले जाने हैं।

वनडे वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाना था लेकिन आईसीसी ने कोविड-19 के कारण इसे 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लेनिंग के हवाले से लिखा है, "इसमें कोई शक नहीं है कि हम वर्ल्ड कप के स्थगित किए जाने से दुखी हैं, हम उम्मीद की किरण लेकर इसकी तैयार कर रहे थे, लेकिन हम फैसला लेने की स्थिति को समझते हैं। इस तरह की चीजों में कई सारी बातों पर ध्यान दिया जाता है और कई सारी बातें हमें पता भी नहीं होती।"

उन्होंने कहा, "अब हम सिर्फ 2022 की तरफ देख रहे हैं जो हमारे लिए काफी बड़ा साल होने वाला है, वहां कुछ वर्ल्ड स्तर के टूर्नामेंट्स हो सकते हैं, और राष्ट्रमंडल खेल भी हैं। इसलिए हम इस साल की तरफ ध्यान दे रहे हैं। हम आन वाली सीरीज से शुरू कर देंगे और 2022 की तैयारी करेंगे।"

ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को टीम का ऐलान कर दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें