LPL 2023: कुसल मेंडिस ने खेली कप्तानी पारी, दांबुला ने कोलंबो को 10 रन से हराया

Updated: Sat, Aug 05 2023 19:18 IST
Image Source: Google

लंका प्रीमियर लीग 2023 के आठवें मैच में दांबुला औरा ने कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स को 10 रन से हरा दिया। कोलंबो की तरफ से नुवानिदु फर्नांडो ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कोलंबो ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था। 

दांबुला औरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज और कप्तान कुसल मेंडिस के बल्ले से निकले। उन्होंने 46 गेंद में 4 चौको और 8 छक्कों की मदद से शानदार 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 35 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 120 (64) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथिराना ने चटकाए। उनके अलावा 2 विकेट नसीम शाह और एक विकेट चमिका करुणारत्ने लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नुवानिदु फर्नांडो ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 59* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा बाबर आजम ने 24 गेंद में 7 चौको की मदद से 41 रन का योगदान दिया। दांबुला औरा की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नूर अहमद ने चटकाए। एक-एक विकेट हेडन केर और धनंजय डी सिल्वा को मिला। 

कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, पथुम निसांका, नुवानिदु फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, मोहम्मद नवाज, धनंजय लक्षण, नसीम शाह, मथीशा पथिराना, जेफरी वेंडरसे। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

दांबुला औरा की प्लेइंग इलेवन: अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, एलेक्स रॉस, सदीरा समरविक्रमा, हेडन केर, प्रमोद मदुशन, प्रवीण जयविक्रमा, हसन अली, नूर अहमद। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें