क्या खत्म हो गया है दिग्वेश राठी का जादू? DPL में विकेट को तरसा बॉलर और हो रही है जमकर पिटाई
आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल 2025) में अभी तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। अपने अनोखे विकेट सेलिब्रेशन के चलते सुर्खियां बटोरने वाले राठी आईपीएल 2025 के दौरान छाए रहे और उन पर उनके सिग्नेचर सेलिब्रेशन के चलते कई बार जुर्माना तो लगाया ही गया लेकिन जब वो जुर्माने से भी नहीं माने तो उन्हें एक मैच का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा।
दिग्वेश ने आईपीएल 2025 में लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 30.64 की औसत से 14 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 8.22 की रही। लगभग 12 महीने पहले, दिग्वेश ने कुछ खास नहीं किया था। उन्होंने दिल्ली के लिए पदार्पण भी नहीं किया था। अगस्त 2024 में, उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में मौका मिला और वो न सिर्फ़ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ साबित हुए, बल्कि लीग के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ों में से एक भी साबित हुए।
यही वजह थी कि उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में एलएसजी ने 30 लाख रुपये में ख़रीद लिया। हालांकि, आईपीएल 2025 में सुर्खियां बटोरने के बाद उनसे डीपीएल के दूसरे सीजन में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन अभी तक खेले गए दो मैचों में वो फीके साबित हुए हैं और फैंस सवाल उठा रहे हैं कि शायद अब उनका जादू खत्म हो गया है।
डीपीएल 2025 सीज़न में, दिग्वेश ने सिर्फ़ 2 मैच खेले हैं और उनके कप्तान आयुष बदोनी ने उन्हें एक बार भी उनके ओवर पूरे नहीं करने दिए हैं। उन्होंने 5 ओवर में 57 रन दिए हैं और अभी तक एक भी विकेट नहीं लिया है। 2 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ़, उन्होंने अच्छी शुरुआत की। अपने पहले ओवर में 1 रन देने के बाद, अनुज रावत और हार्दिक शर्मा ने उनके दूसरे ओवर (12वें) में 23 रन बटोरे। इसके बाद बदोनी ने उन्हें आखिरी गेंद तक गए मैच में गेंद नहीं दी।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ खेलते हुए, दिग्वेश ने फिर से अपनी गेंदबाजी का कोटा पूरा नहीं किया। इस बार, उन्होंने 3 ओवर में 33 रन लुटा दिए और इस मैच में भी वो विकेट के लिए तरसते दिखे। फिलहाल दो मैचों के बाद दिग्वेश को उम्मीद होगी कि डीपीएल 2025 में उनकी फॉर्म जल्द ही वापस आ जाए क्योंकि एलएसजी भी उन पर कड़ी नज़र रखे होगी।