AUS vs SA 1st T20: Lungi Ngidi रच सकते हैं इतिहास, Kagiso Rabada के महारिकॉर्ड की बराबरी करके बन सकते हैं नंबर-1

Updated: Fri, Aug 08 2025 15:13 IST
Lungi Ngidi

Lungi Ngidi Record: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (AUS vs SA T20 Series) का पहला मुकाबला (AUS vs SA 1st T20) रविवार, 10 अगस्त को TIO स्टेडियम, डॉर्विन में खेला जाएगा जहां साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले में लुंगी एनगिडी के पास कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 29 वर्षीय लुंगी एनगिडी साउथ अफ्रीका के लिए 47 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं जिसमें वो 68 विकेट चटका चुके हैं। वो साउथ अफ्रीका के लिए टी20 फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।

यहां से लुंगी एनगिडी अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अगर 3 विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो ऐसा करते हुए वो अपने 71 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगें और इसी के साथ कगिसो रबाडा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए टी20 फॉर्मेट में सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे।

गौरतलब है कि लुंगी एनगिडी के पास 48 इनिंग में ये कारनामा करने का मौका है, वहीं कगिसो रबाडा ने 65 इनिंग में 71 विकेट चटकाए हैं। ये भी जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड स्पिनर तबरेज शम्सी के नाम दर्ज है जिन्होंने 70 टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाए।

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़

तबरेज शम्सी - 70 मैचों में 89 विकेट

कगिसो रबाडा - 65 मैचों में 71 विकेट

लुंगी एनगिडी - 47 मैचों में 68 विकेट

डेल स्टेन - 487 मैचों में 64 विकेट

इमरान ताहिर - 35 मैचों में 61 विकेट

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वाड: एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें