Lungi Ngidi ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजा खोलकर रचा इतिहास, शेन बॉन्ड और ट्रेंट बोल्ट के साथ इस खास लिस्ट में हुए शामिल
Lungi Ngidi Record: साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में गेंद से कहर बरपा दिया। उन्होंने सिर्फ 42 रन देकर 5 विकेट झटके और टीम को 84 रन की शानदार जीत दिलाई। इस पंजे के साथ एनगिडी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड और भी चमक उठा और वो अब शेन बॉन्ड और ट्रेंट बोल्ट जैसे चुनिंदा गेंदबाज़ों में शामिल हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी ने शुक्रवार(22 अगस्त) को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे वनडे में गेंद से तहलका मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम उनके सामने 38 ओवर भी नहीं टिक पाई और 193 रन पर ढेर हो गई। एनगिडी ने 8.4 ओवर में 5/42 का शानदार स्पेल डालकर मैच का रुख ही पलट दिया और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
यह प्रदर्शन एनगिडी के करियर के लिए खास रहा, क्योंकि यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा पंजा है। अब वो उन दिग्गज गेंदबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनमें शेन बॉन्ड, करटली एम्ब्रोस और ट्रेंट बोल्ट जैसे नाम मौजूद हैं। लुंगी एनगिडी वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार पंजा खोलने वाले मात्र चौथे गेंदबाज बन गए हैं और यह उन्होंने केवल 11 मैचों में कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दो बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- कर्टली एम्ब्रोज़ – 3 बार (41 मैच)
- शेन बॉन्ड – 3 बार (17 मैच)
- ट्रेंट बोल्ट – 2 बार (16 मैच)
- लुंगी एनगिडी – 2 बार (11 मैच)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी घातक गेंदबाज़ी का यह ताज़ा उदाहरण रहा, जहां उन्होंने कैमरुन ग्रीन(35 रन) और जोश इंग्लिस(87 रन) के रुप में अहम विकेट झटके। इसके बाद उन्होंने निचले क्रम को भी उखाड़ फेंका और ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।
मैच में बल्लेबाज़ी की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 277 रन बनाए। मैथ्यू ब्रीट्ज़के (88) और ट्रिस्टन स्टब्स (74) ने शानदार पारियां खेलीं। ब्रीट्ज़के ने लगातार चौथा अर्धशतक लगाया, जबकि स्टब्स के करियर की यह दूसरे वनडे फिफ्टी रही।
Also Read: LIVE Cricket Score
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जोश इंग्लिस (87 रन) ने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन बाकी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे पाए। आखिरकार एनगिडी की घातक गेंदबाज़ी ने सबको धराशायी कर दिया और साउथ अफ्रीका ने मैच 84 रन से जीतकर सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली।