रणजी ट्रॉफी : मध्य प्रदेश ने हिमाचल को 140 रनों से हराया

Updated: Tue, Jan 01 2019 21:42 IST
Image - Google Search

इंदौर, 1 जनवरी - मध्य प्रदेश ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच में हिमाचल प्रदेश को 140 रनों से हरा दिया। मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 331 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन वह इसे हासिल कर पाने में असफल रही। 

हिमाचल प्रदेश की दूसरी पारी 191 रनों पर ही सिमट गई और ऐसे में उसे 140 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस पारी में मध्य प्रदेश के लिए कुमार कार्तिके ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं कुलदीप सेन को दो सफलताएं मिली।

बंगाल क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में जारी मैच में दिल्ली के खिलाफ जीत के लिए 304 रनों की जरूरत है। 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी इस मैच में दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर घोषित की। बंगाल ने तीसरे दिन मंगलवार का खेल समाप्त होने तक 18 रन बना लिए हैं। 

इसके अलावा, ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में हैदराबाद की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 33 रन बनाए हैं। 

हैदराबाद अब भी आंध्र प्रदेश से 198 रन पीछे है। टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों के मजबूत स्करो पर घोषित कर दी थी। 


आईएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें