कौन है मुंबई इंडियंस की जीत में अहम योगदान देने वाले रमेश-मंगेश?, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने कहा था 'लेजेंड'

Updated: Sun, Nov 15 2020 13:59 IST
Mahela Jayawardene Hardik Pandya Rohit Sharma Jasprit Bumrah expressed their gratitude towards Rames (Ramesh and Mangesh)

मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल सीजन 13 का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास बनाया है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मुंबई की सफलता के पीचे रमेश और मंगेश नाम के दो व्यक्तियों का भी हाथ है। रमेश और मंगेश मुंबई इंडियंस टीम के स्पेशल सपोर्ट्स हैं जो कि टीम को खिलाड़ियों की मदद करते हुए नजर आए थे।

रमेश और मंगेश की तारीफ करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा था कि, 'हमारी सफलता के पीछे जो सबसे बड़ा रोल रहा है वह रमेश और मंगेश का है। रमेश-मंगेश ने इस आईपीएल में हमें जिस तरह से मदद किया है वह बहुत ज्यादा बढ़िया था। जिस तरह से हमारा किट बैग संभाला हमें कुछ भी चाहिए हो लास्ट मिनट फोन कॉल करते और रमेश और मंगेश द्वारा हमें मदद की जाती। रमेश और मंगेश कमाल हैं।'

जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'वह हमारे साथ काफी लंबे समय से हैं। वह टीम में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले लोगों में से एक हैं। हमारे दिल और दिमाग में रमेश- मंगेश का योगदान हमेशा रहेगा। हमारे दिल में वह हमेशा खास स्थान पर रहेंगे।' ट्रेंट बोल्ट ने कहा, 'रमेश और मंगेश को तहे दिल से धन्यवाद जो उन्होंने बीते 2 महीनों से हमारे लिए किया है। रमेश-मंगेश लेजेंड हैं।'

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा , 'रमेश और मंगेश के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि वह लोग हर काम चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान के साथ करते थे। उन्हें कभी भी किसी ने मायूस नहीं देखा जो निश्चित तौर पर टीम में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है।' रोहित शर्मा ने कहा, 'वह पर्दे के पीछे से काम करते हैं। अक्सर ऐसे लोगों की पहचान छिप जाती है लेकिन हम लोगों के लिए असली हीरो यही लोग हैं। हम इनके लिए आईपीएल जीतना चाहते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि उन्हें भी मुंबई की टीम का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें