महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मेलबर्न, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE) | टीम इंडिया के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ऑफ-स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की गेंद पर मिशेल जॉनसन को स्टंप आउट करने के साथ ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया।
धोनी का यह 134वां स्टम्पिंग रहा। धोनी ने यह उपलब्धि अपनी 460वीं पारी में हासिल की, जबकि संगकारा को 133 स्टम्पिंग के लिए 485 पारियां खेलनी पड़ी। इस लिस्ट में नंबर तीन पर श्रीलंका के एक अन्य विकेटकीपर और पूर्व खिलाड़ी रोमेश कालुवितरना है। कालुवितरना ने 270 पारियों में 101 स्टम्पिंग की हैं।