महमुदुल्ला हुए रन आउट और बना गए ऐसा निराशाजनक रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

18 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)> बांग्लादेश के महमुदुल्लाह ने टी -20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड बना लिया है। महमुदुल्लाह टी- 20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनानें वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। लाइव स्कोर

इसके अलावा महमुदुल्ला 21 रन बनाकर रन आउट हो गए।  टी-20 इंटरनेशनल में महमुदुल्ला 8वीं दफा रन आउट हुए हैं। ऐसा कर महमुदुल्ला ने एक निराशाजनक रिकॉर्ड अपने टी- 20 करियर में बना दिया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

महमुदुल्ला के अलावा टी- 20 में 8 दफा रन आउट न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और समिउल्लाह शनवारी हुए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें