पाकिस्तान-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज में हुआ बड़ा फेरबदल, मैच की संख्या 5 से घटकर इतनी हुई

Updated: Mon, Jul 26 2021 15:27 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज को घटा कर चार मैचों का कर दिया गया है। यह सीरीज 28 जुलाई से खेली जाएगी।

इस बदलाव का वजह यह है कि अभी खेले जा रहे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच से ठीक पहले ही घरेलू टीम के कोचिंग स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके चलते दूसरे मैच को 23 जुलाई से स्थागित कर 25 जुलाई को कराने निर्णय लिया गया।

एकदिवसीय सीरीज से पहले घरेलू टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 4-1 से मात दे कर सीरीज पर कब्जा किया था।

टी-20 सीरीज के बाद, घरेलू टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जमैका के सबिना पार्क में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 12-16 अगस्त और दूसरा टेस्ट 20-24 अगस्त तक खेला जाएगा।

इस टेस्ट सीरीज के साथ वेस्टइंडीज की टीम अपने टेस्ट चैंपियनशिप अभियान का आगाज भी करगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें