मलिंगा और अफरीदी में आगे निकलने की होड़

Updated: Sun, Mar 13 2016 15:45 IST

नई दिल्ली, 13 मार्च | श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 38 विकेटों के साथ टी-20 विश्व कप के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी उन्हें चुनौती देते नजर आ रहे हैं। टी-20 विश्व कप का मौजूदा संस्करण इन दो दिग्गजों के बीच आगे निकलने की होड़ का गवाह बनेगा। अफरीदी के नाम 35 विकेट हैं और वह हर हाल में मलिंगा को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

मलिंगा इन दिनों चोट से परेशान हैं और इसी कारण वह एशिया कप के कई अहम मुकाबलों में नहीं खेले। वैसे वह विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनका खेलना फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

मलिंगा अगर नहीं खेल पाते हैं तो अफरीदी निश्चित तौर पर आगे निकलकर टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे लेकिन अगर मलिंगा खेले तो फिर अफरीदी के लिए मुश्किल होगी।

मलिंगा के बाद पाकिस्तान के सईद अजमल ने 23 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के ही असंथा मेंडिस ने 21 मैचों में 35 विकेट और पाकिस्तान के उमर गुल ने 24 मैचों में 35 विकेट लिए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें