मनीष पांडे ने साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने पर दिया बड़ा बयान, कप्तान कोहली भेजा ये मैसेज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

सेंचुरियन, 22 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि वह वर्तमान में जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे कई बेहतर कर सकते हैं। 

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए इस मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पांडे की बल्लेबाजी ने अपनी अलग छाप छोड़ी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

पांडे ने मैच के बाद बयान में कहा, "मैंने हर प्रकार का प्रयास करने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगा कि मैं इससे कई अधिक बेहतर खेल सकता हूं। आप जानते हैं कि भारतीय टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं और यह क्रिकेट का खेल है। ऐसे में आपको अवसरों का इंतजार करना पड़ता है। मुझे आशा है कि मुझे भी और अवसर मिले और मैं अधिक बेहतर कर सकूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं वर्तमान में जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रहा हूं, उससे कई अधिक अच्छा खेल सकता हूं।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

मनीष ने इस मैच में नाबाद 79 रन की पारी खेली, जो साउथ अफ्रीका में एक टी20 मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।  

पांडे ने सेंचुरियन की पिच के बारे में कहा, "मैं यहां खेलने का इंतजार कर रहा था। वनडे सीरीज के दौरान मैं इस पिच पर खेलने के अवसर तलाश रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, टी-20 में मुझे अवसर मिला और यह समय अच्छा चल रहा है। सेंचुरियन की पिच हमेशा से मेरे लिए सही रही है। मुझे अब भी याद है कि नौ साल पहले मैंने इसी पिच पर शतक जड़ा था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें