मनीष और धवल का धमाल, भारत ए ने साउथ अफ्रीका को दी मात

Updated: Wed, Aug 17 2016 17:43 IST
मनीष और धवल का धमाल, भारत ए ने साउथ अफ्रीका को दी मात ()

17 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया में चल रहीं ए टीमों की सीरीज में कप्तान मनीष पांडे की शतकीय पारी (नाबाद 100) और धवल कुलकर्णी की घातक गेंदबाजी (10 ओवर, 2 मेडन, 37 रन, 4 विकेट) बदौलत भारत ए ने साउथ अफ्रीका ए को तीन विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ए के हाथों सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते ही जीत हासिल की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत खराब रही और उसके टॉप तीन बल्लेबाज केवल 35 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड मिलर ने 90 और कासिम एडम ने शानदारा 52 रनों का योगदान दिया। ये मशहूर क्रिकेटर्स क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले करते थे अजीबो गरीब काम, जाने...

इसके अलावा डे ब्रूयन ने 40 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाने में सफल रही। भारत ए के लिए धवल कुलकर्णी ने चार और हार्दिक पाड्या और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही करुण नायर और फ़ैज फज़ल की सलामी जोड़ी 43 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। मंदीप सिंह भी केवल 14 रन का ही योगदान दे पाए।  चौथे टेस्ट मैच से पहले हिट मैन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को चेताया

इसके बाद मनीष पांडे ने कप्तानी पारी खेली और 105 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। अंत में धवल कुलकर्णी ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 23 रन की पारी खेली और भारत को 8 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी।  श्रीलंका को मिली जीत और भारत बना टेस्ट क्रिकेट का बादशाह

साउथ अफ्रीका के लिए क़ासिम आडम्स, आदिले फेहलुकवायो ने दो-दो और आरोन फैंगिसो, डेन पटेरसों और ड्वेन प्रेटोरिस ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें