श्रीलंका को मिली जीत और भारत बना टेस्ट क्रिकेट का बादशाह
17 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE) कोलंबो में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलियन टीम को 163 रन से हराकर पूर्ण सफाया कर दिया। श्रीलंका कें स्पिन गेंदबाज रंगना हैराथ ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से कंगारुओं को ऐसा
17 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE) कोलंबो में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलियन टीम को 163 रन से हराकर पूर्ण सफाया कर दिया। श्रीलंका कें स्पिन गेंदबाज रंगना हैराथ ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से कंगारुओं को ऐसा फंसाया कि पूरी टीम 169 रन पर बिखर गई। एबी डी विलियर्स ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, अपने आपको बता दिया मूर्ख
रंगाना हैराथ ने पूरे टेस्ट मैच में 13 विकेट अपने नाम किए तो वहीं तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 28 विकेट लेकर नया इतिहास लिख दिया। रंगना हैराथ टेस्ट क्रिकेट में 3 मैचों की एक टेस्ट सीरीज में 28 विकेट चटकाने वाले बांये हाथ के इकलौते स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। धोनी की फिल्म में सुरेश रैना और सचिन का किरदार निभा रहा है यह दिग्गज अभिनेता: खुलासा
Trending
श्रीलंका की इस जीत के बाद सबसे ज्यादा फायदा भारत को मिला है। वर्तमान की रैंकिंग के हिसाब से भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर पहंच गई है। श्रीलंका के जीत के बाद आईसीसी ने वर्तमान की रैंकिग पेश करते हुए भारत को नंबर वन टेस्ट टीम बनाया है।
भारत के इस समय 112 अंक हैं तो दूसरे नंबर पर पाकिस्तान 111 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस हार के बाद तीसर नंबर पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम चौथे और श्रीलंका की टीम सीरीज जीत के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है।उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड
श्रीलंका की टीम 95 अंक के साथ आईसीसी के वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सांतवें नंबर पर है।
श्रीलंका की जीत के बाद वर्तमान रैंकिंग
भारत, 112 अंक
पाकिस्तान,111 अंक
ऑस्ट्रेलिया, 108 अंक
इंग्लैंड, 108 अंक
न्यूजीलैंड, 99 अंक
श्रीलंका, 95 अंक
साउथ अफ्रीका, 92 अंक
वेस्टइंडीज, 65 अंक
कैसे वेस्टइंडीज तोड़ सकता है भारत का नंबर वन टीम बनने का सपना- समीकरण
इसके अलाना आपको बता दें कि यदि भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में सीरीज को 3- 0 से अपने नाम करने में सफल रही तो भारत के 112 अंक होगें और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज रहेगा। इसके अलावा यदि वेस्टइंडीज की टीम चौथा टेस्ट मैच ड्रा करने में सफल रही तो भारत का टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बननें का सपना टूट सकता है। ऐसे में यदि चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा तो भारत के पास 110 अंक होगें जिससे पाकिस्तान की टीम 111 अंक के साथ टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम बन जाएगी।
Based on today's result the ICC Test ranking at present is
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 17, 2016
Ind 112
Pak 111
Aus 108
Eng 108
NZ 99
SL 95
SA 92
WI 65