मनोज तिवारी को वर्ल्डकप के लिए भारत के अंतिम-15 सदस्यीय टीम में चुने जाने की उम्मीद
कोलकाता, 02 जनवरी (CRICKETNMORE) । आईसीसी वर्ल्ड कप की संभावित 30 खिलाड़ियों की सूची में शामिल बंगाल के क्रिकेट खिलाड़ी मनोज तिवारी ने उम्मीद जताई है कि वह वर्ल्डकप के लिए भारत के अंतिम-15 सदस्यीय टीम में चुन लिए जाएंगे।
तिवारी ने शनिवार को यहां आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि इस बार मैं वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो सकता हूं।" तिवारी को 2012 में श्रीलंका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुना गया था लेकिन वह टूर्नामेंट का कोई मैच नहीं खेल सके थे। तिवारी के अनुसार पिछले कुछ घरेलू सत्रों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह वर्ल्ड कप टीम में स्थान पक्का करने के लिए अभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर तिवारी ने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम निश्चित रूप से उनकी कमी महसूस करेगा। साथ ही तिवारी ने यह भी कहा कि वह धोनी के फैसला का पूरा सम्मान करते हैं। तिवारी के मुताबिक धौनी के टेस्ट क्रिकेट से अलग होने के बाद यह बंगाल के विकेटकीपर रिद्धिमान साह के लिए भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है। तिवारी ने कहा कि साहा को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप