किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में 39 छक्के लगाने वाला दिग्गज होगा शामिल, युवी होगें बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
किंग्स इलेवन पंजाब ()

26 अप्रैल, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 25वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ होने वाला है। 

अबतक दोनों टीमों ने आईपीएल 2018 में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है। इस समय किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर मौजूद है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

ऐसे में आज होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इसके अलावा आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में एक बदलाव होने की संभावना है।

गौरतलब है कि युवराज सिंह इस आईपीएल में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम युवराज सिंह की जगह मनोज तिवारी जैसे दिग्गज खिलाड़ी को मौका दे सकती है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

आपको बता दें कि आईपीएल में मनोज तिवारी ने 39 छक्के जमाए हैं तो वहीं 1648 रन बना चुके हैं। युवी के खराब फॉर्म के कारण उन्हें आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।

युवराज सिंह ने अबतक 4 पारियों में केवल 50 रन ही बना सके हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल , क्रिस गेल, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, हारून फिंच, युवराज सिंह/ मनोज तिवारी, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, बरिंदर सरन, मुजीब उर रहमान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें