सूर्यकुमार यादव को लेकर रवि शास्त्री के ट्वीट पर मनोज तिवारी का तंज,बोले काश तब आप टीम इंडिया के कोच होते

Updated: Fri, Oct 30 2020 10:35 IST
Image Credit: Cricketnmore

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव का चयन न करने पर चयनकतंर्ओं की काफी आलोचना हो रही है। इसके बाद सूर्यकुमार की आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई नाबाद 79 रनों की मैच जिताऊ पारी के बाद तो सूर्यकुमार की जमकर तारीफ और चयनकतार्ओं की आलोचना की जा रही है। 

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने शानदार पारी के बाद सूर्यकुमार को धैर्य रखने की सलाह देते हुए ट्वीट किया। अब इस पर बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी का तंज भरा ट्वीट शास्त्री के लिए आया है।

मनोज ने तल्खिया लहजे में लिखा, "मैंने जिस सीरीज में शतक जमाया था काश आप उस समय भारतीय टीम के कोच होते। आपका इस तरह का संदेश निश्चित तौर पर मेरे इंटरनेशनल करियर में मदद करता। आपका यह ट्वीट देखकर सूर्यकुमार खुश होंगे।"

शास्त्री ने लिखा था, "सूर्य नमस्कार। मजबूत रहिए और धैर्य रखिए सूर्यकुमार यादव।"

टीम की घोषणा होने पर भी मनोज ने ट्वीट किया था और सूर्यकुमार तथा अक्षर पटेल के न चुने जाने पर नाराजगी जताई थी।

मनोज ने उस समय ट्वीट किया था, "भारतीय टीम में जगह न मिलने पर हार्डलक सूर्यकुमार, अक्षर। कुछ साल बाद कुछ लोगों का समूह यह कहेगा कि आप गलत समय पैदा हुए/खेले, लेकिन मैं आसानी से कह सकता हूं कि आप लोग आसानी से अपने प्रतिद्वंदियों के साथ खेल सकते हो।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें