VIDEO: बाउंड्री पर हुई जानसेन और रबाडा की ज़बरदस्त टक्कर, रोकना पड़ गया मैच
साउथ अफ्रीका ने सोमवार (24 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में मार्को जेनसन ने अहम भूमिका निभाई और अंत तक नाबाद रहते हुए 14 गेंदों में 21 रन बनाए।
इस मैच में गेंद और बल्ले से धमाल मचाने वाले जेनसन ने फील्डिंग के दौरान भी अपना सबकुछ झोंक दिया और एक पल तो ऐसा भी आया जब उनकी कगिसो रबाडा के साथ जोरदार टक्कर हो गई और अफ्रीकी फैंस की सांसे रुक गई। ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि जेनसन कुछ देर के लिए बाउंड्री पर ही लेटे रह गए और मैच को भी रोक दिया गया।
ये घटना मैच के 8वें ओवर के दौरान हुई, जब काइल मेयर्स प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम का सामना कर रहे थे। मेयर्स ने मार्करम की गेंद पर एक सीधा और ऊंचा शॉट दे मारा। ये गेंद बाउंड्री के पार जा रही थी लेकिन रबाडा और जेनसन दौड़ते हुए आए और दोनों ने ही बिना कॉल किए कैच लेने की कोशिश की और इसी बीच ये दोनों एक-दूसरे से टकरा गए और गेंद सीमा रेखा के पार चली गई, जिससे मेयर्स को छक्का मिल गया और ये दोनों दर्द में थे। इस टक्कर को देखकर ऐसा लग रहा था कि जेनसन की हालत बहुत खराब है और शायद वो मैदान पर दोबारा वापिस नहीं आएंगे लेकिन ना सिर्फ वो मैदान पर वापिस आए बल्कि अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी भी खेली।
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो अफ्रीकी टीम की पारी के समय बारिश आ गई जिसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत अफ्रीकी टीम को 17 ओवर में 123 रनों का टारगेट मिला। हालांकि, एक बार फिर से अफ्रीकी टीम वर्चुअल नॉकआउट मैच में नर्वस हो गई और लगभग ये टीम चोक कर ही गई थी लेकिन वो तो भला हो कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन का जिन्होंने 8वें विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गया और अफ्रीकी टीम ने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।