Marco Jansen ने 93 रन की तूफानी पारी से रचा इतिहास,महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा
India vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के मार्को यान्सेन (Marco Jansen) ने भारत के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पार में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। नौंवे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे यान्सेन ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 91 गेंदों में 102.20 की स्ट्राईक रेट से 93 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
रिचर्ड्स औऱ हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के खिलाफ भारत में एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड यान्सेन ने अपने नाम कर लिया। उनसे पहले साल 1974 में दिल्ली में हुए टेस्ट में अपनी पारी में विवियन रिचर्ड्स ने 6 छक्के और 2001 में कोलकाता में अपनी पारी में मैथ्यू हेडन ने 6 छक्के जड़े थे।
अफरीदी का बराबरी की
भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में यान्सेन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले शाहीद अफरीदी ने 2006 में लाहौर में हुए टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पारी में 7 छक्के जड़े थे।
दूसरी सबसे बड़ी पारी
भारत के खिलाफ भारत में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इयान जॉनसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1956 में चेन्नई में हुए टेस्ट में 73 रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी मे 489 रन बनाए। यान्सेन के अलावा सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों में 109 रन की बेहतरीन पारी खेली।