ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भी बेहतर है, मैथ्यू हेडन ने किया ऐलान

Updated: Fri, Feb 22 2019 13:00 IST
Twitter

22 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होने वाला है। भारत की टीम पहले टी-20 मैच खेलेगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया से 2 टी-20 मैच खेलने हैं। 

टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने एक खास ऐलान किया है। मैथ्यू हेडन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में भारत के हार्दिक पांड्या से बेहतर खिलाड़ी हैं।

मैथ्यू हेडन ने कहा कि स्टोइनिस विश्व स्तरीय ऑलराउंडर के तौर पर उभर रहे हैं। भले ही अभी मार्कस स्टोइनिस को ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन जिस तरह से अपने खेल को वो सही दिशा में ले जा रहे हैं उससे उनके करियर को काफी फायदा पहुंच रहा है।

मैथ्यू हेडन ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या के पास भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर बननें की काबिलियत है लेकिन अभी इस समय मार्कस स्टोइनिस उनके कहीं आगे दिखाई देते हैं।

गौरतलब है कि पीठ में तकलीफ के कारण हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके बदले वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें