AUS के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का बड़ा बयान, टी-20 वर्ल्ड कप 2020 होने की संभावना नहीं 

Updated: Sun, May 24 2020 21:02 IST
Google Search

सिडनी, 24 मई | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के निदेशक और पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध किया है कि वह पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप पर कोई फैसला लें। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 19 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

टेलर ने नाइन नेटवर्क से कहा, "यह शायद अच्छा होगा (अगर इस पर फैसला इस हफ्ते हो जाएगा तो)। तब हर कोई योजना बनाना शुरू कर सकता है और हम यहां बैठे हुए यह कहना बंद कर सकते हैं कि, अगर ऐसा होता है, लेकिन या शायद।"

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन पर विचार कर रहा है, लेकिन उसने साफ कर रखा है कि ऐसा केवल तभी होगा जब आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप स्थगित करेगा।

टेलर ने कहा, " मुझे लगता है कि टी 20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में योजना के अनुसार आयोजित नहीं हो पाएगा। अक्टूबर या नवंबर में वर्ल्ड टूर्नामेंट को कराना उचित होगा? इसका जवाब शायद होगा, नहीं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें