मार्क वुड की टेस्ट क्रिकेट में तूफानी वापसी, 155.30 Kmph की गेंद फेंककर बना डाला अनोखा रिकॉर्ड 

Updated: Fri, Jul 19 2024 17:20 IST
Image Source: Twitter

England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। वुड पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे इस ओवर में सबसे धीमी गेंद 148.38 KMPH की स्पीड से डाली। 

 

मार्क वुड ओवर की पहली गेंद 150.15 Kmph की स्पीड से डाली। दूसरी गेंद 154.65 Kmph, तीसरी गेंद 153.20 Kmph, चौथी गेंद 148.38 Kmph की स्पीड से डाली। ओवर की पांचवीं गेंद सबसे तेज रही जो उन्होंने 155.30 Kmph की स्पीड से डाली। छठी और आखिरी गेंद पर स्पीड 153.20 Kmph रही। 

इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा डाला गया सबसे तेज पहला ओवर है। साथ ही यह इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा फेंका गया सबसे तेज ओवर है। 

इसके बाद वुड ने अपने तीसरे ओवर के दौरान 156.26 Kmph की स्पीड से गेंद डाली।

बता दें कि इस मुकाबले से वुड की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वह लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के संन्यास के बाद इस मैच में वुड को मौका मिला।   

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने पहले दिन पहली पारी मे 416 रन बनाए। जिसमें  ओली पोप ने अपना छठा शतक जड़ते हुए 167 गेंदों में 15 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत 121 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 71 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 59 रन की पारी खेली।

टीमें:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें