WI vs ENG 1st T20I: इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज को चटाई धूल, शतकवीर फिल साल्ट बने जीत के हीरो
WI vs ENG 1st T20I: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 09 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले में फिल साल्ट ने इंग्लिश टीम के लिए शतकीय पारी खेली, वहीं साकिब महमूद औऱ आदिल राशिद की जोड़ी ने मिलकर कैरेबियाई टीम के 7 विकेट चटकाए।
बारबाडोस में फिल साल्ट ने शतक ठोककर किया धमाका
इंग्लिश विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक बार फिर कुछ इसी अंदाज में बैटिंग की। फिल साल्ट ने इंग्लिश टीम के लिए ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड पर 54 बॉल पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रन ठोके। यानी इस दौरान उन्होंने महज़ 15 बॉल पर चौके-छक्के लगाकर ही 72 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि साल्ट ने लगभग 190 की स्ट्राइक रेट से ये शतकीय पारी खेली।
महमूद और राशिद ने भी बरपाया कहर
फिल साल्ट की तूफानी बैटिंग से पहले इंग्लिश गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे जिन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। महमूद के अलावा आदिल राशिद ने भी 4 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। यानी इन दोनों गेंदबाज़ों ने ही मिलकर कैरेबियाई टीम के 7 खिलाड़ियों को घुटने पर गिरा दिया। गौरतलब है कि जेमी ओवरटन और लियाम लिविंगस्टोन ने भी एक-एक विकेट चटकाया था।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर पूरे मुकाबले की तो बारबाडोस में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत के बाद निकोलस पूरन (38), आंद्रे रसेल (30), रोमारियो शेफर्ड (35), गुडाकेश मोती (33) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट (103) और जैकेब बेथल (58) ने शानदार पारियां खेली जिसके दम पर इंग्लैंड ने महज़ 16.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया औऱ जीत प्राप्त की।