पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग XI की घोषणा, हार के बाद 2 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

Updated: Tue, Oct 22 2024 14:29 IST
Image Source: AFP

England Playing XI vs Pakistan Third Test: पाकिस्तान के खिलाफ होने 24 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। इंग्लिश टीम इस मुकाबले में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी। 

दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और लेग स्पिनर रेहान अहमद टीम में आए हैं और ब्रायडन कार्से और मैथ्यू पॉट्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दें कि रेहान ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ राजकोट में खेला था। एटकिंसन मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे। 

बता दें कि कार्से का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार रहा। उन्होंने दो मैच में नौ विकेट अपने खाते में डाले। वहीं पॉट्स ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में तीन विकेट लिए थे। 

तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से जीत हासिल की थी, वहीं पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए 152 रन से जीत हासिल की थी। दोनों ही मुकाबले मुल्तान में खेले गए थे। 

 पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट,हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर),गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच,शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें