इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए गुप्टिल और हेनरी न्यूजीलैंड टीम में शामिल
नई दिल्ली, 04 अप्रैल (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए मार्टिन गुप्टिल और मैट हेनरी को टेस्ट टीम में शामिल किया है। इसके अलावा हरफनमौला मिशेल सैंटर को पहली बार टेस्ट और टी-20 टीम में जगह दी गई है।
एक वेबसाइट ने शनिवार को न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन के हवाले से कहा है कि गुप्टिल को बल्लेबाजी लाइनअप में किसी भी जगह बल्लेबाजी करने की क्षमता देखते हुए टीम में शामिल किया गया है। 21 मई को होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले होने वाले दो अभ्यास मैचों के दौरान वह अपनी दावेदारी को और मजबूत कर सकते हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप-2015 में नाबाद 237 रनों की पारी खेल वर्ल्ड कप के सर्वोच्च स्कोरर बने गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच मई 2013 में खेला था। हेसन ने कहा, "यह न्यूजीलैंड की स्थायी और स्थापित हो चुकी टीम है, लेकिन अन्य दावेदारों के लिए भी अभी अवसर हैं। गुप्टिल एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं और वास्तव में इसके कोई कारण नहीं हैं कि वह एकदिवसीय की ही तरह टेस्ट प्रारूप में भी सफल न रहें।" जिमी नीशम के चोट से न उबर पाने के कारण हेनरी को टेस्ट टीम में जगह दी गई है और हेसन ने कहा है कि हेनरी टेस्ट प्रारूप की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।
एजेंसी