NZ vs SL: मार्टिन गुप्टिल के शतक और जिमी नीशम की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने बनाए 371 रन ,बना ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jan 03 2019 11:01 IST
Twitter

3 जनवरी,(CRICKETNMORE)। बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 372 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। मार्टिन गुप्टिल के धमाकेदार शतक के दम पर कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए।

गुप्टिल ने 139 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 138 रन की पारी खेली। इसके अलावा केन विलयमसन ने 76 और रॉस टेलर ने 54 रन की शानदार पारी खेली। अंत में ऑलराउंडर जिमी नीशम ने 13 गेंदों  में 6 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया। 

नीशम ने थिसारा परेरा द्वारा डाले गए पारी आखिरी ओवर में 5 छक्कों की मदद से 34 रन बना डाले। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। 

श्रीलंका के लिए कप्तान लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप और थिसारा परेरा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें