मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ने तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

4 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों ने भारत के खिलाफ टी20 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  

गुप्टिल और मुनरो ने मिलकर 11.1 ओवर में 105 रन जोड़े, जो भारत के खिलाफ कीवी टीम द्वारा किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।  इससे पहले साल 2012 में चेन्नई में ब्रैंडन मैकुलम और केन विलियमसन की जोड़ी ने 90 रन की साझेदारी की थी। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार दूसरी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। टिम साउदी की जगह एडम मिल्ने और टॉम लैथम की टॉम ब्रूस को मौका मिला है। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें