NZ vs ENG: मार्टिन गुप्टिल के पास इतिहास रचने का मौका,तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
31 अक्टूबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (1 नवंबर) को क्राइस्टचर्च के मैदान पर पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के पास एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
गुप्टिल अगर इस मुकाबले में 7 छक्के मारने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगें। इस मामले में वो टीम इंडिया के रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं।
गुप्टिल फिलहाल सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 103 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज रोहित के नाम 109 छक्के दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (105 छक्के) दूसरे नंबर पर हैं।
अगर वह इस मुकाबले में गुप्टिल ये कीर्तिमान बनाने से चूक जाते हैं तो उनके पास आगे आने वाले मैचों में रोहित से आगे निकलने का मौका होगा।