बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा हुए कोरोना पॉजिटिव,परिवार को लेकर भी आयी अपडेट

Updated: Sat, Jun 20 2020 18:12 IST
IANS

ढाका, 20 जून| बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। दैनिक ढाका ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से मुर्तजा के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है।

सूत्रों ने कहा, " मशरफे ने गुरुवार रात को बुखार की शिकायत की थी। शुक्रवार को उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया और शनिवार को टेस्ट पॉजिटिव आया। फिलहाल वो ठीक हैं और घर पर ही इलाज करा रहे हैं। उनका परिवार भी ठीक है।"

मुर्तजा ने फरवरी में बांग्लादेश टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। कई बार उनके संन्यास के बारे में बात की जा चुकी है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 220 वनडे मैचों में 270 विकेट और 36 टेस्ट मैचों में 78 विकेट लिए हैं। उन्होंने 54 टी 20 मैचों में 42 विकेट लिए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें