बारिश के कारण बेंगलुरू - दिल्ली का मैच रद्द, बेंगलुरू पहुंचा प्ले-ऑफ में

Updated: Sun, May 17 2015 15:20 IST

17 मई, बेंगलुरू(CRICKETNMORE) . रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच बारिश से धूल गया। दिल्ली के 187 रन के जबाव में बेंगलुरू की टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो भारी बारिश ने मैच का जायका बिगाड़ दिया और केवल 1.1 ओवर का ही मैच हो पाया। अंपायर ने बाद में मैच को रद्द घोषित कर दिया।


मैच रद्द होते ही बेंगलुरू और दिल्ली को आपस में 1-1 अंक दे दिया गया जिससे 16 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्ले- ऑफ में चेन्नई के बाद दूसरे स्थान पर जगह बनानें में सफल हो गई।

इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत अच्छी रही । ओपनर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (20) औऱ क्विंटन डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में ही 55 रन की पार्टनरशिप खड़ी कर दी। पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान डुमिनी ने क्विंटन डि कॉक के साथ मिलकर दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए दूसरे विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 100 के पार ले जाने में सफल रहे।

क्विंटन डि कॉक ने 39 गेंद पर 69 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। तो वहीं कप्तान डुमिनी ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया ।

डुमिनी ने 43 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके की सहायता से 67 रन की नाबाद पारी खेली। डुमिनी के बल्लेबाजी के ही बदौलत दिल्ली ने बेंगलुरू के सामने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बना पाए। एक बार फिर युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट प्रेमियों को निराश करते हुए केवल 11 रन का योगदान दे पाए।

गेंदबाजी में बेंगलुरू के हर्षल पटेल को 2 विकेट मिला तो युजवेन्द्र चहल को बी 2 विकेट मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें