चेन्नई के खिलाफ मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण परीक्षा थी-गंभीर

Updated: Fri, May 01 2015 14:38 IST

कोलकाता, 01 मई (CRICKETNMORE । चेन्नई को सात विकेट से हराने के बाद राहत की सांस लेते हुए कोलकाता के कप्तान गौतन गंभीर ने कहा कि पिछले मैच में नाकाम रहने के बाद यह हमारे लिए महत्वपूर्ण परीक्षा थी। यहां वापस आकर अच्छा प्रदर्शन करना शानदार प्रयास है।


ये भी पढ़े⇒आइपीएल में 3500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने रैना

गंभीर ने कहा,“मैंने टीम से कहा कि अगर हमें गत चैम्पियन की तरह खेलना है तो यह हमारे लिए महत्वपूर्ण परीक्षा है। मैं चाहता था कि वे स्वतंत्र होकर खेलें और रसेल और उथप्पा ने ऐसा ही किया। उथप्पा ने काफी समझदारी भरी भूमिका निभाई क्योंकि रसेल के साथ खेलते हुए आप भावनाओं में बह सकते हैं।”

उन्होंने कहा, ‘हम सकारात्मक होना चाहते थे और हमने विकेट चटकाए और फिर लक्ष्य हासिल किया। एक समय मैंने सोचा कि हम उन्हें 140 से 150 के बीच रोक देंगे लेकिन इस प्रारूप में और इतनी तेज आउटफील्ड पर हमेशा ऐसा नहीं होता।’
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें