WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 63 रनों से हराया, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sun, Jun 13 2021 11:11 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका ने सेंट लूसिया में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान वेस्टइंडीज को एक पारी और 63 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहली बार ऐसा हुआ है जब वेस्टइंडीज अपनी सरजमीं पर कोई टेस्ट तीन दिन के भीतर एक पारी से हारी है। 

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज लुंगी एंगिडी (5-19) और एनरिक नॉर्खिया (4-35) की शानदार गेंदबाजी के आगे पहली पारी में सिर्फ 97 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में क्विंटन डी कॉक (नाबाद 141 रन) के शानदार शतक और एडिन मार्करम के अर्धशतस के दम पर 322 रन बनाए और 225 रनों की बढ़त हासिल की। 

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे 19 साल के जेडन सील्स ने 3 विकेट, केमार रोच ने 2 और रहकीम कॉर्नवॉल ने 1 विकेट लिया।

विशाल बढ़त के जवाब मे दूसरी पारी में वेस्टइंडीज सिर्फ 162 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। रोस्टन चेस ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चला। 

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कागिसो रबाडा ने 34 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया ने 3 और केशव महाराज ने 2 विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें