टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को मिले नए कोच, हेडन और फिलेंडर संभालेंगे जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वरनोन फिलेंडर को आने वाले टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के आधिकारिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का चेयरमैन बनने के दिन ही हेडन और फिलेंडर को कोच नियुक्त किया गया।
क्रिकइंफो के हवाले से राजा ने कहा, "हेडन ऑस्ट्रेलियन हैं और उनके पास विश्व कप जीतने का अनुभव है। इसके अलावा वह खुद एक महान खिलाड़ी हैं।"
उन्होंने कहा, "एक ऑस्ट्रेलियाई का ड्रेसिंग रूम में होना लाभकारी हो सकता है। पाकिस्तान ने भी विश्व कप जीता है। इन्हें बस अपने प्रदर्शन में 10 फीसदी अतिरिक्त सुधार करने की जरूरत है। फिलेंडर को भी मैं जानता हूं और वह गेंदबाजी समझते हैं तथा उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है।"
मिस्बाह उल हक के मुख्य कोच और वकार युनिस के गेंदबाजी कोच के पदों से इस्तीफा देने के बाद हेडन और फिलेंडर की नियुक्ति हुई है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हेडन और फिलेंडर के पास हालांकि, कोचिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है। फिलेंडर ने 2020 में जबकि हेडन ने 2009 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।