NZ vs ZIM 1st Test Day 1: मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 149 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड ने पहले दिन ही कसा शिकंजा

Updated: Wed, Jul 30 2025 22:36 IST
Image Source: X

NZ vs ZIM 1st Test Day 1 Highlights: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे पर पूरी तरह हावी होकर मुकाबले में पकड़ बना ली। मैट हेनरी (6/39) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर ज़िम्बाब्वे की पहली पारी 149 रन पर सिमटी। जवाब में डेवोन कॉनवे (51*) और विल यंग (41*) की सलामी साझेदारी से दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए।

बुधवार, 30 जुलाई से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी ने ज़िम्बाब्वे जो करीब नौ साल बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोई टेस्ट खेल रही को पहले ही दिन 149 रन पर ढेर कर दिया। हेनरी ने 6 विकेट झटकते हुए कीवी टीम को पूरी तरह हावी कर दिया।

ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन उनका ये फैसला भारी पड़ा। हेनरी ने ब्रायन बेनेट(6) और बेन कुरेन(13) को जल्दी निपटाया और फिर निक वेल्च को भी 27 रन पर आउट कर लंच से पहले ही टीम को संकट में डाल दिया। वहीं, नाथन स्मिथ ने भी 3 विकेट निकाले बहीं ओ’रूर्क और मिचेल सैंटनर भी सधे हुए रहे।

क्रेग एर्विन (39) और तफादज़्वा त्सिगा (30) ने जरूर संघर्ष किया और एकमात्र 50+ साझेदारी की, लेकिन दोनों को जीवनदान मिलने के बावजूद वो बड़ी पारी में नहीं बदल सके। सिकंदर रज़ा भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज़ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

न्यूज़ीलैंड की फील्डिंग पहले दिन इतनी प्रभावी नहीं दिखी, लेकिन गेंदबाज़ी में कोई कमी नहीं छोड़ी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम बिना विकेट गंवाए 92 रन बना चुकी है। डेवोन कॉनवे 51 और विल यंग 41 रन बनाकर नाबाद हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए इस प्रकार है
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के।

Also Read: LIVE Cricket Score

जिम्बाब्वे: बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा (डब्ल्यू), न्यूमैन न्यामुरी, विंसेंट मासेकेसा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तनाका चिवांगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें